Asia Cup 20205: हार्दिक पांड्या के पास 2 खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, श्रीलंका के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास शुक्रवार (26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
हार्दिक अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में…
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास शुक्रवार (26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
हार्दिक अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अर्शदीप के बाद भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। हार्दिक ने अभी तक केले गए 119 मैच की 107 पारियों में 97 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा अगर हार्दिक बल्लेबाजी में चार छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटनरेशनल में 100 छक्के जड़ने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
बता दें कि मौजूदा एशिया कप में हार्दिक ने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए हैं, वहीं बल्लेबाजी में 46 रन का योगदान दिया है।
गौरतलब है कि भारत-श्रीलंका का मुकाबला सुपर 4 राउंड का आखिरी मैच है। भारत की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं श्रीलंका टीम बाहर हो चुकी है।