Imran Tahir ने रचा इतिहास, T20 में ये कारनामा करने वाले बने दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
Imran Tahir Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 9वां मुकाबला शनिवार, 23 अगस्त को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) और गुयाना अमेज़न वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था जहां 46 साल के स्पिन गेंदबाज़ इमरान…
Imran Tahir Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 9वां मुकाबला शनिवार, 23 अगस्त को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) और गुयाना अमेज़न वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था जहां 46 साल के स्पिन गेंदबाज़ इमरान ताहिर ने अपनी कमाल की गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 46 साल के इमरान ताहिर ने गुयाना अमेज़न वारियर्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के 5 विकेट झटके।
इसी के साथ अब इमरान ताहिर अब टी20 फॉर्मेट के किसी एक मैच में पांच विकेट हॉल चटकाने वाले दूसरे नंबर के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 46 साल और 148 दिन की उम्र में ये कारनामा करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि इससे पहले भी इमरान ताहिर ही इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे, तब उन्होंने 44 साल और 323 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था। हालांकि इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर Cook Islands के खिलाड़ी Tomakanute Ritawa का नाम दर्ज हैं जिन्होंने 46 साल और 299 दिन की उम्र में पांच विकेट हॉल चटकाया था।
टी20 फॉर्मेट के एक मैच पांच विकेट चटकाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
कुक आइलैंड्स 5/19 - टोमाकानुटे रितावा (46 साल 299 दिन)
साउथ अफ्रीका 5/21 - इमरान ताहिर (46 साल 148 दिन)
साउथ अफ्रीका 5/26 - इमरान ताहिर (44 साल 323 दिन)
बुल्गारिया 5/16 - प्रकाश मिश्र (44 साल 165 दिन)
साउथ अफ्रीका 5/25 - इमरान ताहिर (42 साल 135 दिन)
Imran Tahir produces his greatest masterpiece yet!
— CPL T20 (@CPL) August 23, 2025
A maiden five-wicket haul for the ageless wonder! #CPL25 #ABFvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/y6r19ITmmw
ऐसा रहा मैच का हाल
CPL के 9वें मुकाबले में गुयाना अमेज़न वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने शाई होप (82) और शिमरोन हेटमायर (65*)की पारियों के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 211 रन बनाए। इसके जवाब में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी एक लंबी पारी नहीं कर सका जिसके कारण वो 15.2 ओवर में सिर्फ 128 रन बनाकर ऑलआउट हुए। इस तरह गुयाना की टीम ने ये मुकाबला 83 रनों के बड़े अंतर से जीता।