टीम इंडिया ने तोड़ा 52 साल पुराना रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (17 सितंबर) को अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। महिला वनडे में भारत पहली टीम बन गई है, जिसने ऑस्ठ्रेलिया को एक मैच में 100 या उससे ज्यादा रन से हराया है।
नई चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (17 सितंबर) को अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। महिला वनडे में भारत पहली टीम बन गई है, जिसने ऑस्ठ्रेलिया को एक मैच में 100 या उससे ज्यादा रन से हराया है।
नई चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दोनों टीमों के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से मात दी।
बता दें कि वनडे में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार 92 रन की थी, जो 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में आई थी।
AUSTRALIA REGISTERED THEIR HEAVIEST DEFEAT IN WOMEN'S ODI BY RUNS.
102 vs , 2025*
92 vs, 1973
88 vs , 2004
84 vs , 2024
82 vs , 2008 pic.twitter.com/GWxb3u2tKX— All Cricket Records (@Cric_records45) September 17, 2025
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना (117)के शानदार शतक के दम पर 49.5 ओवर में 292 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में 190 रनों पर ऑलआउट हो गई।