टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ICC T20I Ranking में हुआ फायदा
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुधवार (10 मार्च) को आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग (ICC T20I Ranking) में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत पहले से ही टेस्ट रैकिंग में पहले और वनडे में दूसरे नंबर पर काबिज है।
ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों पांच…
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुधवार (10 मार्च) को आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग (ICC T20I Ranking) में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत पहले से ही टेस्ट रैकिंग में पहले और वनडे में दूसरे नंबर पर काबिज है।
ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते कंगारू टीम एक स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और भारत से एक प्वाइंट पीछे है।
इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड पहले स्थान पर काबिज और भारत से 7 प्वाइंट होगे है। इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टी-20 मैच की सीरीज में अगर कोहली एंड कंपनी 4-1 या 5-0 से जीत हासिल कर लेती है तो भारत पहले स्थान पर पहुंच जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 शुक्रवार (12 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7.30 बजे शुरू होगा।