इंग्लैंड क्रिकेट में शोक की लहर,पूर्व तेज गेंदबाज जोए बेंजामिन का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जोए बेंजामिन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। बेंजामिन ने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट और दो वनडे मैच खेले थे। वह इसके साथ ही काउंटी क्रिकेट में सरे और वार्विकशायर के लिए खेल चुके थे। बेंजामिन…
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जोए बेंजामिन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। बेंजामिन ने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट और दो वनडे मैच खेले थे। वह इसके साथ ही काउंटी क्रिकेट में सरे और वार्विकशायर के लिए खेल चुके थे। बेंजामिन ने टेस्ट में चार और वनडे में कुल एक विकेट लिया।
बेंजामिन ने वार्विकशायर के लिए खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की और 1992 में वह सरे की ओर से खेलने लगे। उन्होंने दूसरे सत्र में 64 विकेट और तीसरे सत्र में 80 विकेट झटके थे। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 387 विकेट दर्ज थे।
बेंजामिन को 1994 में 33 वर्ष की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट विकेट झटके। इंग्लैंड ने यह मुकाबला जीता था। हालांकि इसके बाद उन्हें कभी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मुकाबले खेले। सरे ने उन्हें 1999 में रिलीज किया था।
Joey Benjamin is no more. He played one Test, took 4-42 in the first innings (including Cronje, Wessels, Richardson), but that was eclipsed by an iconic performance.
A 1990s county star (387 First-class wickets), and a popular man. pic.twitter.com/yuRPLkOp1o— Abhishek Mukherjee (@SachinAzharCT) (@ovshake42) March 9, 2021