Road Safety Series: भारतीय गेंदबाजी को तहस-नहस करते हुए केविन पीटरसन ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
केविन पीटरसन ने इंग्लैंड लेजेंड्स और इंडिया लेजेंड्स के बीच जारी रोड सेफ्टी सीरीज के मैच में पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 18 गेदों में ही अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान पीटरसन ने 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जमाए। यह रोड सेफ्टी सीरीज में किसी बल्लेबाज द्बारा लगाया…
Advertisement
Road safety Series Kevin pietersen smashed fastest fifty of Road Safety Series
केविन पीटरसन ने इंग्लैंड लेजेंड्स और इंडिया लेजेंड्स के बीच जारी रोड सेफ्टी सीरीज के मैच में पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 18 गेदों में ही अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान पीटरसन ने 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जमाए। यह रोड सेफ्टी सीरीज में किसी बल्लेबाज द्बारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है।
यह खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए है। पीटरसन अभी भी क्रीज पर 28 गेंदों में 63 रन बनाकर खेल रहे हैं।