IND vs NZ,1st ODI:श्रेयस अय्यर, धवन और गिल ने ठोके अर्धशतक,भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 307 रनों का लक्ष्य
श्रेयस अय्यर,कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल की अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी…
श्रेयस अय्यर,कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल की अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली, 76 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े। स्कोरकार्ड
भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला, जिसके बाद धवन और गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। धवन ने 77 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। वहीं गिल ने 65 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक चौका और तीन छक्के जड़े। दोनों के पवेलियन लौटने के बाद ऋषभ पंत (15 रन) और सूर्यकुमार यादव (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए, फिर श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मिलकर पारी को संभाला।
अय्यर और सैमसन ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 94 रन जोड़े। सैमसन ने 38 गेंदों में चार चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे। निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए, जिसके चलते भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी ने तीन-तीन विकेट, और एडम मिल्ने ने एक विकेट चटकाया।