IPL 2022: शिखर-मयंक ने ठोका धमाकेदार पचासा, पंजाब ने मुंबई इंडियंस को दिया 199 रनों का लक्ष्य

शिखर धवन (70 रन) औऱ कप्ता मयंक अग्रवाल (52 रन) के शानदार अर्धशतकों के दम पर पंजाब किंग्स ने पुणे में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें लाइव स्कोर
पंजाब के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। वहीं मयंक ने 32 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 52 रन बनाए। निकले क्रम में जितेश शर्मा ने 15 गेंदों में नाबाद 30 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मुंबई के लिए बेसिल थम्पी ने दो विकेटस वहीं जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह औऱ मुरुगन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।