IPL 2023: पहले RCB के लिए नेट गेंदबाजी करते थे आकाश मधवाल, बताया मुंबई तक का सफर
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को मुंबई इंडियन्स (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 81 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ मुंबई की टीम ने दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मुंबई के इस जीत के…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को मुंबई इंडियन्स (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 81 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ मुंबई की टीम ने दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मुंबई के इस जीत के हीरो रहे आकाश मधवाल (Akash Madhwal), उन्होंने मैच में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वह आईपीएल प्लेऑफ में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मैच के बाद उन्होंने बताया कि किस तरह कप्तान रोहित शर्मा ने उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि "रोहित भैया मुझे आत्मविश्वास और ताकत देते हैं, वह मुझे सही समय पर उपयोग करते हैं और जहां जरूरत होती है वहां मुझे गेंद देते हैं, वह जानते हैं कि मेरी ताकत यॉर्कर है"।
आकाश ने अपने पुराने दिनों के बारे में भी बताया, जब वह आरसीबी के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर चुने गए थे। उहोने कहा "उत्तराखंड को 2018 में संबद्धता मिली थी, तब मैं 2019 में आरसीबी के लिए नेट गेंदबाज था, फिर मैं एमआई में नेट गेंदबाज बन गया और फिर अभ्यास मैचों में प्रदर्शन करने के बाद अब एक खिलाड़ी के रूप में हूँ"।