इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका, भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जैमी ओवरटन (Jamie Overton) ने सोमवार (1 सितंबर) को लाल गेंद के क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। ओवरटन का सबसे लंबे फॉर्मेट से ब्रेक एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड…
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जैमी ओवरटन (Jamie Overton) ने सोमवार (1 सितंबर) को लाल गेंद के क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। ओवरटन का सबसे लंबे फॉर्मेट से ब्रेक एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका है।
ओवरटन, जिन्होंने 2022 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, ने केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं, उनका आखिरी मैच हाल ही में समाप्त हुई होम सीरीज में भारत के खिलाफ ओवल में आया था। भारत के खिलाफ मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 2 विकेट लिए थे।
Surrey and England cricketer Jamie Overton has decided to take a step back from all red-ball cricket indefinitely with immediate effect.
— Surrey Cricket (@surreycricket) September 1, 2025
Jamie has been part of Surrey’s hat-trick of County Championship titles, including taking 36 wickets in the 2022 triumph with a best of 6/61.… pic.twitter.com/Z24I039Ssy
वहीं फर्स्ट क्लास डेब्यू 2012 में सर्रे के लिए खेलते हुए का था। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 99 मैच में 21.51 की औसत से 2410 रन बनाए, जिसमें 13 अर्धशतक और एक शतक जड़ा। वहीं गेंदबाजी में 31.66 की औसत से 239 विकेट लिए।