भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिस्टल मे खेल जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में अपना पहला विकेट हासिल करते ही इतिहास रच दिया। झूलन ने दूसरे दिन कैथरीन ब्रंट को आउट कर अपना विकेट का खाता खोला।
इसके साथ ही झूलन 1952 के बाद सबसे ज्यादा उम्र में विकेट लेने वाली भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 38 साल 204 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) ने 12 दिसंबर 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट में मकसूद अहमद का विकेट लिया था। उन्होंने 41 साल 92 दिन की उम्र में यह विकेट चटकाया था।
बता दें कि झूलन इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं।