WTC Final: हरभजन सिंह के मुंह से बही उल्टी गंगा, इशांत शर्मा की जगह इस गेंदबाज को दे प्लेइंग XI में मौका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून को साउथहैंपटन के मैदान पर शुरू होगा। विराट कोहली की सेना ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर खत्म किया था तो वहीं विलियमसन की टीम ने दूसरा स्थान पाया था और…
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून को साउथहैंपटन के मैदान पर शुरू होगा। विराट कोहली की सेना ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर खत्म किया था तो वहीं विलियमसन की टीम ने दूसरा स्थान पाया था और अब यह दोनों ही टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए एक दूसरे के आमने सामने होंगी।
इस बड़े मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हुए हरभजन सिंह ने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है। एक ओर जहां सभी क्रिकेट दिग्गज यह बोल रहे है कि भारत को प्लेइंग इलेवन में इशांत शर्मा को शामिल करना चाहिए तो वही हरभजन सिंह का कहना है कि युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस बड़े फाइनल के बेहतर विकल्प होंगे।
उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक सिराज को खेला नहीं है इसलिए उनको इशांत की जगह टीम में शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए।