JOH vs PRE, SA20: जॉबर्ग किंग्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स, देखें Fantasy XI

SA20 लीग का 11वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मंगलवार (17 जनवरी) को खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में सुपर किंग्स अब तक तीन मुकाबलों में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। वहीं दूसरी तरफ प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। कैपिटप्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर मौजूद है।
JOH vs PRE Fantasy Team
विकेटकीपर - फिल सॉल्ट, डोनोवन फरेरा (उपकप्तान)
बल्लेबाज - थ्यूनिस डी ब्रुइन, विल जैक (कप्तान), जानेमन मलान
ऑलराउंडर - जेम्स नीशम, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज - एनरिच नार्खिया, आरोन फैंगिसो, अल्जारी जोसेफ, गेराल्ड कोएत्ज़ी