केशव महाराज औऱ लुंगी एंगिडी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया गजब रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (22 अगस्त) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने 8.4 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट…
साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (22 अगस्त) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने 8.4 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए।
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में भी शानदार जीत हासिल की थी, जिसमें स्पिनर केशव महाराज ने 33 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
यह पहली बार है जब दो विदेशी टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 49.1 ओवर में 277 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 37.4 ओवर में 193 रन ही बना सकी। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच में रविवार (24 अगस्त) को खेला जाएगा।