6,6,6,6,4: कीरोन पोलार्ड ने 309 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर मचाई तबाही,ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर बने,देखें Video
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने सोमवार को खेले गए द हंर्डेड 2022 (पुरुष) के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पोलार्ड के टी-20 करियर का यह 600वां मुकाबला था। वह इस फॉर्मेट में 600 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन…
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने सोमवार को खेले गए द हंर्डेड 2022 (पुरुष) के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पोलार्ड के टी-20 करियर का यह 600वां मुकाबला था। वह इस फॉर्मेट में 600 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 543 मैच खेले हैं।
34* off just 11 balls! Powerhouse @KieronPollard55 at his best!
— FanCode (@FanCode) August 9, 2022
Watch all the action from The Hundred LIVE, exclusively on #FanCode https://t.co/3GLSe3jcqw@thehundred #ManchesterOriginals #LondonSpirit #TheHundred #TheHundredonFanCode pic.twitter.com/E4uAM0hTWs
पोलार्ड ने इस मुकाबले में 11 गेंदों में 309.09 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 34 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका औऱ चार छक्के जड़े। जिसकी बदौलत उनकी टीम लंदन स्प्रिट ने मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स को 52 रनों से हरा दिया।
Most T20 matches played in career:
600 - KIERON POLLARD
543 - Dwayne Bravo
472 - Shoaib Malik
463 - Chris Gayle
426 - Ravi Bopara— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 8, 2022
पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्प्रिट ने 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। इसके जवाब में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की टीम दो गेंद बाकी रहते हुए 98 रनों पर ऑलआउट हो गई।