भारत ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
4 जुलाई,(CRICKETNMORE)। केएल राहुल के धमाकेदार शतक और कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कोहली एंड कंपनी ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। देखें स्कोरकार्ड
160…
4 जुलाई,(CRICKETNMORE)। केएल राहुल के धमाकेदार शतक और कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कोहली एंड कंपनी ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। देखें स्कोरकार्ड
160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव और केएल राहुल। चाइनामैन कुलदीप ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जबकि राहुल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबीजी करते हुए 54 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन की एतेहासिक पारी खेली।
खिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
एक समय बड़े स्कोर की ओर जाती दिख रही इंग्लैंड कुलदीप के कारण 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 69 रन की पारी खेली।
कुलदीप यादव के अलावा भारत के लिए उमेश यादव ने दो औऱ हार्दिक पांड्या ने एक विकेट हासिल किया।