पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार (12 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर कोविड पॉजिटिव होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद सैंटनर मेडिकल टीम की निगरानी में हैं औऱ वह हेमिल्टन के लिए टीम से अलग यात्रा करेंगे, जहां 14 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है।
बता दें कि इस सीरीज में तीसरे मैच के लिए केन विलियमसन उपलब्ध नहीं है, उनकी जगह उस मैच में सैंटनर को कप्तानी करनी है।
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान) (मैच 1, 2, 4 और 5), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन (केवल मैच 3), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन (मैच 3, 4 और 5), मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशचेल सैंटनर, बेन सियर्स (मैच 1 और 2), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी।
Mitch Santner won’t travel to Eden Park this evening for the opening KFC T20I against Pakistan after testing positive for COVID earlier today. He will continue to be monitored over the coming days and will travel solo home to Hamilton. #NZvPAK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 12, 2024