
26 सितंबर। भले ही धोनी क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता उनके क्रिकेट खेलने की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में एक सर्वे में धोनी ने कोहली और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है।
सर्वे के मुताबिक धोनी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भारत के सबसे लोकप्रिय और प्रशंसित पुरुष हैं। इस मामले में धोनी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे निकल गए हैं।
YouGov द्वारा कराए गए साला सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है।
पीएम मोदी को सबसे ज्यादा 15.66 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि धोनी को 8.65 प्रतिशत लोगों ने वोट किया। तीसरे नंबर पर रतन टाटा (8.02%), चौथे नंबर पर बराक ओबामा (7.36%), 5वें नबर पर बिल गेट्स (6.96%) और छठे नंबर पर अमिताभ बच्चन (6.55%) रहे।
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्हें इस सर्वे में 5.81 प्रतिशत वोट के साथ छठे स्थान पर रहें तो वहीं कोहली को 4.46 प्रतिशत लोगों ने वोट किया और वो सांतवें नंबर पर रहे। एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि धोनी भारतीय क्रिकेट के सचिन के बाद दूसरे सबसे बड़े क्रिकेटर हैं।