UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गजब रिकॉर्ड,इस T20I लिस्ट में बने नंबर 1
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान मुहम्मद वसीम ने बुधवार (17 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में 15 गेंदों में 14 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके जड़े। वसीम भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
वसीम टी-20 इंटरनेशनल में बतौर…
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान मुहम्मद वसीम ने बुधवार (17 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में 15 गेंदों में 14 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके जड़े। वसीम भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
वसीम टी-20 इंटरनेशनल में बतौर एसोसिएट बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच के बाद उनके 3023 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने मलेशिया के विरनदीप सिंह को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 3013 रन दर्ज हैं।
बतौर एसोसिएट बैटर सबसे ज्यादा टी-20 रन
मुहम्मद वसीम- 3023 रन
विरनदीप सिंह- 3013 रन
सयैद अजीज- 2680 रन
निजाकत खान- 2376 रन
बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में वसीम ने 3 पारियों में 103 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में मिली 41 रन की हार के चलते यूएई की टीम टूर्नामेंट से भी बाहर हो चुकी है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए, इसके जवाब में यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई।