वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। पूरन ने 55 गेंदों में 165.45 की स्ट्राइक रेट से 91 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ छक्के और चार चौके जड़े यानी 70 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए।
पूरन के अलावा काइल मेयर्स ने 105 रन और शाई होप ने 51 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 301 रन बनाए।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल (57), डेवोन कॉनवे (56), कप्तान टॉम लैथम (69) और डेरिल मिचेल (63) ने अर्धशतक जड़े। इसके अलावा जिमी नीशम ने 11 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली।
Breathtaking is the only word we can use to describe @nicholas_47. 91 runs in just 55 balls! The southpaw never ceases to amaze us!
— FanCode (@FanCode) August 22, 2022
Watch the New Zealand tour of West Indies LIVE, only on #FanCodehttps://t.co/prdAbTuAIc@windiescricket @BLACKCAPS#WIvNZ pic.twitter.com/nSFvk6G61N