प्रभसिमरन सिंह ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट IPL प्लेइंग इलेवन, 2 दिग्गजों को नहीं दी जगह
पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने क्रिकेट्रैकर से बातचीत में यह टीम चुनी। उन्होंने अपनी इस टीम में रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों को नहीं चुना है।
प्रभसिमरन ने क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग को…
पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने क्रिकेट्रैकर से बातचीत में यह टीम चुनी। उन्होंने अपनी इस टीम में रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों को नहीं चुना है।
प्रभसिमरन ने क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुनी है। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी पंजाब की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
इसके बाद उन्होंने नंबर 3 पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर रखा है। एबी डी विलियर्स और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को क्रमश: पांचवें औऱ छठे पोजिशन के लिए चुना है।
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने एमएस धोनी को चुना है औऱ उन्हें ही टीम का कप्तान भी बनाया है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को भी जगह दी है।
गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं और युजवेंद्र चहल एकमात्र स्पिनर है।
प्रभसिमरन सिंह द्वारा चुनी गई आईपीएल की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह,युजवेंद्र चहल और लसिथ मलिंगा।