इस जानवर के बचाव में आगे आए रोहित शर्मा , खिलाड़ी ने मैदान पर अलग अंदाज से बढ़ाई जागरूकता
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चलेंजर बेंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान राइनो के प्रति जागरूकता बढ़ाई। रोहित शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके जूते पर खास तरीके का डिजाइन था जिसमें राइनो को दर्शाया गया था।
रोहित ने जूते की…
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चलेंजर बेंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान राइनो के प्रति जागरूकता बढ़ाई। रोहित शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके जूते पर खास तरीके का डिजाइन था जिसमें राइनो को दर्शाया गया था।
रोहित ने जूते की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, "कल जब मैं मैदान पर उतरा तो मेरे लिए यह खेल से अधिक था। क्रिकेट खेलना मेरा सपना था और दुनिया को बेहतर जगह बनाने में मदद करना भी है।"
उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह विशेष था कि जब मैं मैदान पर रहूं तो जो मेरे दिल के करीब है वो मेरे साथ हर कदम रहे।"
रोहित ने कहा, "मुझे पता है कि जागरूकता पैदा करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है। वर्ल्ड वाइल्डलाइफ महासंघ से जुड़ने के बाद मुझे समझ में आया कि विश्व के 82 फीसदी राइनो भारत में पाए जाते हैं।"