IND vs WI: बेचारे कुलदीप यादव, डेब्यू के बाद उनसे ज्यादा मैच खेले हैं भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल
वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (2 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच से स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी की। पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद वह पहली बार इस फॉर्मेट मे खेलने उतरे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड…
वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (2 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच से स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी की। पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद वह पहली बार इस फॉर्मेट मे खेलने उतरे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
इस बीच एक हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है। बता दें कि 2017 में डेब्यू करने वाले कुलदीप के करियर का यह 14वां टेस्ट मैच है। कुलदीप के डेब्यू के बाद से भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने 15 टेस्ट मैच खेले। जबकि मोर्केल ने 2018 में ही संन्यास ले लिया था।
Kuldeep Yadav is playing his 14th Test. He made his Test debut in 2017.
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) October 2, 2025
India's bowling coach Morne Morkel played 15 Tests since Kuldeep's debut. Morkel retired in 2018 https://t.co/NGAY47Ps4k
बता दें भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। कुलदीप के अलावा स्पिन के लिए रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का विकल्प है। वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह औऱ मोहम्मद सिराज हैं।
टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स।