IND vs WI 1st Test: सिराज-बुमराह का धमाल, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 162 रन पर किया ऑलआउट
भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहली पारी में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही चायकाल की घोषणा भी हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पूरे दो…
भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहली पारी में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही चायकाल की घोषणा भी हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पूरे दो सत्र तक भी मैदान पर नहीं टिक सकी।
वेस्टइंडीज के लिए टॉप स्कोरर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने 48 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं शाई होप ने 36 गेंद में 26 रन और कप्तान रोस्टन चेज ने 43 गेंद में 24 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
A Poor Batting Display By West Indies After Opting to bat first!#INDvsWI pic.twitter.com/vSdHjirNhy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 2, 2025
टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स।