श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे टीम की हुई घोषणा, क्रेग एर्विन बने इस फॉर्मेट में कप्तान
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। वनडे टीम का कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) को और टी20 इंटरनेशनल टीम की कमान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) के हाथों में होगी। ज़िम्बाब्वे श्रीलंका दौरे पर 3-3 मैचों…
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। वनडे टीम का कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) को और टी20 इंटरनेशनल टीम की कमान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) के हाथों में होगी। ज़िम्बाब्वे श्रीलंका दौरे पर 3-3 मैचों की वनडे सीरीज और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत वनडे सीरीज से 6 जनवरी से होगी।
श्रीलंका दौरा 6, 8 और 11 जनवरी को तीन वनडे मैचों के साथ शुरू होगा। इसके बाद 14, 16 और 18 जनवरी को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। वनडे टीम की कप्तानी अनुभवी एर्विन कर रहे हैं, जिन्हें पहले चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज छोड़नी पड़ी थी।
Zimbabwe announce ODI, T20I squads for Sri Lanka tour #SLvZIM pic.twitter.com/HcPQaq91BU
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) January 1, 2024
वनडे स्क्वॉड: क्रेग एर्विन (कप्तान), फ़राज़ अक्रान, रयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, ताकुद्ज़वानाशे कैटानो, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, तापीवा मुफुद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा।
टी20 स्क्वॉड: सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, आइंस्ले एनडलोवु, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुंबा।