साउथ अफ्रीका की धमाकेदार बल्लेबाजी, पाकिस्तान के सामने रखा 306 रन का विशाल लक्ष्य
South Africa Women vs Pakistan Women, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 22वां मुकाबला मंगलवार (21 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच को 40-40 ओवर का…
South Africa Women vs Pakistan Women, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 22वां मुकाबला मंगलवार (21 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 312 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत झटके के साथ हुई। सलामी बल्लेबाज़ ताज़मिन ब्रिट्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान लौरा वोल्वार्ट और सुने लुस ने पारी को संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। दोनों के बीच 118 रन की साझेदारी हुई।
लौरा वोल्वार्ट ने 82 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 90 रन बनाए। वहीं सुने लुस ने 59 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों के साथ तेज़तर्रार 61 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद भी साउथ अफ्रीका की रनगति धीमी नहीं पड़ी।
अंतिम ओवरों में मारिजैन कप्प और नादिन डी क्लार्क ने तूफानी बल्लेबाज़ी की। कप्प ने सिर्फ 43 गेंदों पर 68 रन ठोके, जबकि डी क्लार्क ने 16 गेंदों में 41 रन की विस्फोटक पारी खेली। दोनों की आतिशी बल्लेबाज़ी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 312 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डिएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को इस मैच में 306 रन का लक्ष्य मिला है
पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू और सादिया इकबाल ने 3-3 विकेट झटके, जबकि फातिमा सना को 1 सफलता मिली।
इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका इलेवन: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, मारिजाने कैप, सुने लूस, एनेरी डर्कसेन, कराबो मेसो (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, नोंडुमिसो शांगसे, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।
पाकिस्तान इलेवन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।