AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में चुनी बल्लेबाजी, 33 साल बाद हुआ ऐसा
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने शुक्रवार (22 अगस्त) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि इस स्टेडियम में 33 साल बाद कोई पुरुष इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा…
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने शुक्रवार (22 अगस्त) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि इस स्टेडियम में 33 साल बाद कोई पुरुष इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है।
साउथ अफ्रीका की टीम में दो बदलाव हुए हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा को आराम दिया गया है औऱ उनकी जगह टोनी डी जॉर्जी टीम में आए हैं। वहीं संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत के चलते प्रेनेलन सुब्रायेन बाहर गए हैं औऱ सेनुरन मुथुसामी टीम में आए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में बेन ड्वारशुइस की जगह जेवियर बार्टलेट को मौका मिला है।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।