W,W,W: तस्कीन अहमद ने किया कमाल, T20I में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले देश के तीसरे गेंदबाज बने
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने गुरुवार (25 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। तस्कीन ने अपने कोटे चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।…
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने गुरुवार (25 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। तस्कीन ने अपने कोटे चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस और मोहम्मद नवाज को अपना शिकार बनाया।
इसके साथ की तस्कीन ने टी-20 इंटनरेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए औऱ ऐसा करने वाले वह बांग्लादेश के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि उनसे पहले शाकिब अल हसन औऱ मुस्तफिजुर रहमान ने ही यह कारनामा किया था।
Century of Strikes! Taskin Ahmed claims his 100th T20I wicket!
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 25, 2025
Bangladesh Pakistan | Match 17 | Super Four | Asia Cup 2025
25 September 2025 | 8:30 PM | Dubai International Cricket Stadium#Bangladesh #TheTigers #BCB #Cricket #AsiaCup #Cricket #TigersForever… pic.twitter.com/QigE7nptfE
तस्कीन के अब 82 मैच की 80 पारियों में 102 विकेट हो गए हैं।
गौरतलब है कि तस्कीन ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने चार मैच में 8 विकेट हासिल किए हैं।