मैदान पर झूमे विराट, 24 साल के ईशान का दोहरा शतक खास अंदाज में किया सेलिब्रेट; देखें VIDEO

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ईशान किशन और विराट कोहली की जोड़ी ने धमाल मचा दिया। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की शानदार साझेदारी हुई। जहां ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रन ठोके, वहीं विराट ने भी अपने करियर का 72वां शतक पूरा किया।
Virat Kohli and Ishan Kishan celebration when the youngster scored his memorable double hundred.
— PurushPSN (@PSN4499) December 10, 2022
So good to see this#ishankishan #ViratKohli #INDvsBAN pic.twitter.com/aIxbw79cUQ
इस दौरान जब किशन ने अपना दोहरा शतक पूरा किया तो विराट कोहली का जश्न देखने लायक था। ईशान किशन के दोहरे शतक पर विराट कोहली ऐसे झूमते नज़र आए, जैसे उन्होंने दोहरा शतक लगा दिया हो। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।