भारत की जीत से विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (10 दिसंबर) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 227 रनों से हरा दिया। इस फॉर्मेट में रनों के लिहाज से भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत के साथ ही विराट कोहली के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
कोहली ने…
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (10 दिसंबर) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 227 रनों से हरा दिया। इस फॉर्मेट में रनों के लिहाज से भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत के साथ ही विराट कोहली के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
कोहली ने इस मुकाबले में 91 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 113 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का 72वां शतक जड़ा। यह भारत की जीत में कोहली का 50वां शतक है। वह जीत में 50 या उससे शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मामले में उनसे आगे रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर हैं। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में 55 शतक और तेंदुलकर ने भारत की जीत में 53 शतक जड़े हैं।