वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने T20I में बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
सैंट किट्स, 11 मार्च: इंग्लैंड ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की।
वेस्टइंडीज ने टॉस…
सैंट किट्स, 11 मार्च: इंग्लैंड ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पूरी टीम 13 ओवर में महज 71 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले इस मैदान पर ही खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 45 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
इसके साथ ही वेस्टइंडीज के नाम एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह पहली बार है जब टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 75 रन से कम स्कोर पर आउट हुई है।
45 all out in the last match, 71 all out today.
Windies become the first team to be dismissed for less than 75 in the consecutive T20Is. #WIvENG— Rajneesh Gupta (@rgcricket) March 10, 2019