Advertisement
Advertisement
Advertisement

Happy Birthday: 58 साल के हुए पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, देखिए अफ्रीका के खिलाफ उनकी यादगार पारी

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन आज (8फरवरी) को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजहर जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अर्श से फर्श तक का सफर तय किया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : जब 'कलाईयों के जादूगर' ने अफ्रीकी गेंदबाज़ों के छुड़ाए थे छक्के
Cricket Image for VIDEO : जब 'कलाईयों के जादूगर' ने अफ्रीकी गेंदबाज़ों के छुड़ाए थे छक्के (Image Credit: Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 08, 2021 • 01:51 PM

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 08, 2021 • 01:51 PM

अजहरूद्दीन ने तो मात्र 96 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और एक छक्का भी निकला। इस पारी में अजहर ने अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलाक, लांस क्लूज़नर और एलन डोनाल्ड की जमकर पिटाई की। अजहर ने अपनी शानदार पारी के दौरान मैदान के चारों ओर शॉट खेले लेकिन वो अपनी इस पारी को 110 से आगे नहीं ले जा सके और वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए।

Trending

इस मैच में सचिन ने भी यादगार 169 रनों की पारी खेली लेकिन इन दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 359 रन ही बना सकी। पहली पारी में 170 रन से पिछड़ने के चलते भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा और भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ गया। हालांकि, इस मैच में अजहर की पारी ने मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया और उनकी इस पारी को उनके करियर की शानदार पारियों में से एक माना जाता है। आज अजहर तो क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन आज भी उनकी शानदार पारियां उनके फैंस का मनोरंजन करने से नहीं चूकती। 

Advertisement


Advertisement