Advertisement
Advertisement
Advertisement

डब्लूटीटी स्टार कन्टेंडर गोवा: शरत कमल, सत्यन और मणिका बत्रा भारतीय चुनौती संभालेंगे

राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता अचंत शरत कमल, जी सत्यन और शीर्ष महिला खिलाड़ी मणिका बत्रा 27 फरवरी से पांच मार्च तक होने वाले विश्व टेबल टेनिस (डब्लूटीटी) स्टार कन्टेंडर गोवा 2023 में भारत की चुनौती संभालेंगे ।

Advertisement
IANS News
By IANS News February 25, 2023 • 16:48 PM
WTT Star Contender Goa: Sharath Kamal, Sathiyan, Manika Batra to lead strong Indian challenge.
WTT Star Contender Goa: Sharath Kamal, Sathiyan, Manika Batra to lead strong Indian challenge. (Image Source: IANS)

राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता अचंत शरत कमल, जी सत्यन और शीर्ष महिला खिलाड़ी मणिका बत्रा 27 फरवरी से पांच मार्च तक होने वाले विश्व टेबल टेनिस (डब्लूटीटी) स्टार कन्टेंडर गोवा 2023 में भारत की चुनौती संभालेंगे ।

डब्लूटीटी स्टार कन्टेंडर भारत में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा टेबल टेनिस टूर्नामेंट है। पणजी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट में शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय सितारे उतरेंगे।

शरत कमल, गणशेखरन सत्यन, पायस जैन और वेस्ली डो रोजारियो पुरुष एकल ड्रा में भारतीय चुनौती संभालेंगे। महिला एकल में मणिका बत्रा, श्रीजा अकुला और सुहाना सैनी के हाथों में भारतीय चुनौती रहेगी।

क्वालिफिकेशन 27 और 28 फरवरी को होगा जबकि मुख्य ड्रा एक मार्च से शुरू होगा।

शरत कमल ने कहा, डब्लूटीटी स्टार कन्टेंडर गोवा भारत में टेबल टेनिस के लिए विशेष क्षण है और मैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं। इससे प्रशंसकों को भारत में पहली बार विश्व स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता देखने का मौका मिलेगा।

टूर्नामेंट में मौजूदा पुरुष और महिला ओलम्पिक चैंपियन चीन के मा लोंग और चेन मेंग भी हिस्सा लेंगे।

पुरुष युगल ड्रा में शरत कमल और जी सत्यन तथा मानव विकास ठक्कर भारतीय चुनौती संभालेंगे जबकि महिला वर्ग में मणिका बत्रा और अर्चना गिरीश गौतम तथा श्रीजा अकुला और दिया पराग चिताले की जोड़ी रहेगी।

मिश्रित युगल ड्रा में मणिका बत्रा और जी सत्यन की जोड़ी रहेगी जबकि मानव ठक्कर और अर्चना कामत तथा सुहाना सैनी और वेस्ली डो रोजारियो अन्य जोड़ियां रहेंगी।

पुरुष युगल ड्रा में शरत कमल और जी सत्यन तथा मानव विकास ठक्कर भारतीय चुनौती संभालेंगे जबकि महिला वर्ग में मणिका बत्रा और अर्चना गिरीश गौतम तथा श्रीजा अकुला और दिया पराग चिताले की जोड़ी रहेगी।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed


Advertisement
TAGS
Advertisement