Alf gover
भारत में हुए क्रिकेट मैच में टॉयलेट ब्रेक का मजेदार किस्सा,जब इंग्लैंड का गेंदबाज गेंद डालने के दौरान मैदान से बाहर ही चला गया
The Funniest Toilet Break in Cricket History Alf Gover’s Indore Incident: लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन के खेल में जब हर कोई जीत और हार की नजदीकी के टेंशन में था तो एक बड़ी अजीब बात देखने को मिली। पता नहीं आपने उसे नोट किया या नहीं? जीत के लिए 193 रन की चुनौती के सामने, जब भारत का स्कोर 159-9 था और रवींद्र जडेजा (तब 54*) बड़ी हिम्मत से एक यादगार जीत दर्ज करने की कोशिश कर रहे थे (तब तक 153 गेंद खेल चुके थे) कि अचानक ही, बिना किसी ब्रेक, पवेलियन की ओर दौड़ पड़े। ये तो कुछ पल बाद एहसास हुआ कि जडेजा अब 'प्रेशर' को और नहीं झेल पा रहे थे इसलिए अंपायर और दूसरे कप्तान स्टोक्स को बता कर, टॉयलेट के लिए मैदान से बाहर भागे हैं। उन्हें पेशाब के लिए जाना पड़ा। इस तरह से खेल रुक गया। रवींद्र जडेजा के बाथरूम की तरफ दौड़ने की वीडियो कुछ ही मिनट बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इंटरनेशनल क्रिकेट में, आम तौर पर किसी बल्लेबाज के, खेल के बीच टॉयलेट जाने से, खेल रुकने का कोई रिकॉर्ड नहीं रखते पर सच ये है कि सिर्फ फील्डर या गेंदबाज ही नहीं, कई बार बल्लेबाज और अंपायर भी टॉयलेट के लिए भागते देखे गए हैं। उस दिन लॉर्ड्स में, जडेजा के टॉयलेट की जल्दी में होने की एक ख़ास वजह ये भी थी कि एक तो ठंड थी और उस पर लंच के बाद के खेल का सैशन लंबा हो गया था। इस लंबे सैशन ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी।
Related Cricket News on Alf gover
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago