Drew mcintyre
WWE सुपरस्टार Drew McIntyre ने भी किया ऋषभ पंत के एक्सिडेंट पर रिएक्ट
Drew Mcintyre Reaction on Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत के भयावह एक्सिडेंट ने ना सिर्फ क्रिकेट जगत को बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हिलाकर रख दिया है। दुनियाभर में मौजूद फैंस इस समय ऋषभ के जल्दी से ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, डब्ल्यू डब्ल्यू स्टार Drew Mcintyre ने भी पंत के साथ हुई इस दुर्घटना पर रिएक्ट किया है।
क्रिकेट के शौकीन Drew Mcintyre ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए Drew Mcintyre ने लिखा, "सुबह जागते ही ऋषभ पंत के बारे में ये भयानक खबर पता चली। एक सफल और शीघ्र स्वस्थ होने की आशा।"