Advertisement
Advertisement

Icc t20 world cup 2021

 Confined 'I' into the dustbin and replaced it with 'we'; that's my achievement says Ravi Shastri
Image Source: Twitter

मैंने 'मैं' को कूड़ेदान में डाल दिया और इसे 'हम' में बदल दिया, रवि शास्त्री ने बताई अपनी उपलब्धि 

By IANS News November 09, 2021 • 17:01 PM View: 687

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के अंतिम 'सुपर 12' मैच में नामीबिया के खिलाफ नौ विकेट से जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोई अहंकार नहीं था। टीम के मुख्य कोच के रूप में उनके कार्यकाल के अंतिम पांच वर्षों के दौरान 'आई' यानी 'मैं' शब्द को कूड़ेदान में डाल दिया गया था। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ अपने दो शुरुआती 'सुपर 12' के मैच हार गई थी और टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई।

शास्त्री का कार्यकाल इस साल भारतीय टेस्ट टीम की उस ऊंचाई के लिए जाना जाएगा, जब उन्होंने अजेय ऑस्ट्रेलिया को उनके घरेलू मैदान पर 2-1 से हराया और पांच मैचों की श्रृंखला में जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 की बढ़त हासिल की। आखिरी टेस्ट भारतीय खेमे में बायो-बबल के बाद रद्द करना पड़ा था।

Related Cricket News on Icc t20 world cup 2021