Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ilt20 league

Learning language of coaching from Shane, Robin, and James, says MI Emirates' batting coach Parthiv
Image Source: IANS

शेन, रॉबिन और जेम्स से कोचिंग की भाषा सीखना अहम : एमआई अमीरात के बल्लेबाजी कोच पार्थिव पटेल

By IANS News January 24, 2023 • 00:43 AM View: 618

कोच के रूप में अपने पहले कार्यकाल में भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल का कहना है कि वह चल रहे पहले सीजन आईएलटी20 के दौरान एमआई अमीरात की कोचिंग टीम के अनुभवी सदस्यों जैसे शेन बॉन्ड, रॉबिन सिंह और जेम्स फ्रैंकलिन से सीखने के लिए उत्साहित हैं।

अपने अनुभव के बारे में बताते हुए पटेल ने कहा, कोच के रूप में यह मेरा पहला कार्यकाल है, इसलिए मैं शेन बॉन्ड से कोचिंग की भाषा भी सीख रहा हूं, जो वर्षों से यहां हैं। रॉबिन सिंह की मेंटरिंग की अपनी शैली है, जेम्स फ्रैंकलिन काउंटी क्रिकेट में एक बहुत ही वरिष्ठ कोच भी रहे हैं। इसलिए मैं कुछ चीजें सीखने की कोशिश कर रहा हूं, खिलाड़ियों से कैसे बात करनी है, हम उन्हें कैसे प्रेरित कर सकते हैं, उन्हें सही जोश में कैसे रख सकते हैं, खासकर इस तरह के छोटे टूर्नामेंट में। मेरे लिए यह एक सीखने की अवस्था है।

Related Cricket News on Ilt20 league