Irfan pathan
3 खिलाड़ी जो बन सकते थे कपिल देव से बड़े ऑलराउंडर, लिस्ट में 1 3D प्लेयर का नाम
कपिल देव जैसा ऑलराउंडर भारत के इतिहास में दूसरा कोई नहीं हुआ। 131 टेस्ट मैच में 31.05 की औसत से 5248 रन और 434 विकेट वहीं 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट। ये आंकड़ें कपिल देव को महान बनाते हैं। कपिल देव के संन्यास के बाद इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने उम्मीदें बांधी लेकिन, वो कपिल देव जैसे महान ना बन सके।
इरफान पठान: हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान बतौर गेंदबाज टीम इंडिया में शामिल हुए थे। लेकिन, बाद में उन्होंने अपनी बैटिंग से भी काफी प्रभावित किया था। इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले। इरफान पठान अपने करियर के ज्यादातर मौके पर चोट से जूझते नजर आए।
Related Cricket News on Irfan pathan
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 1 week ago