X close
X close

Mark wood

England Cricket Team
Twitter

मार्क वुड बोले, इंग्लैंड का ये गेंदबाज इस साल अपने प्रदर्शन से मचाएगा धमाल    

By Saurabh Sharma June 25, 2020 • 15:24 PM View: 842

लंदन, 25 जून | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि जोफरा आर्चर टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण में गहराई लाते हैं। उन्होंने कहा कि आर्चर इस गर्मी में टीम के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। इंग्लैंड का 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप आठ जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले एजिस बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में तैयारी कर रहा है। तीन मैचों की इस सीरीज के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थिगित हुआ पड़ा है।

आर्चर हालांकि अभी टीम से नहीं जुड़े हैं, क्योंकि उनके परिवार का सदस्य बीमार हो गया है। उनका कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव पाया गया है और बुधवार को उनका दोबारा परीक्षण होगा और इसमें नेगेटिव आने पर ही वह टीम से जुड़ पाएंगे।

Related Cricket News on Mark wood