Mitchell marsh
VIDEO : मिचेल मार्श ने खोले बॉलर्स के धागे, 173 के स्ट्राइक रेट से ठोके 59 रन
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग ( Big Bash League 2021-22) के 53वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिसबेन हीट को 6 विकेट से हरा दिया। 14 मैचों में 11वीं जीत के साथ पर्थ की टीम पहले से ही अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। अगर इस मैच की बात करें तो मिचेल मार्श मेला लूटने में सफल रहे।
ब्रिसबेन हीट की लगातार 5वीं हार में मिचेल मार्श ने अहम भूमिका निभाई। मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मार्श ने पहले बॉलिंग से धमाल मचाया और उसके बाद बल्ले से तूफानी पारी खेलकर पर्थ के गेंदबाज़ों के धागे खोल दिए। मार्श ने 34 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 6 चौके भी देखने को मिले।