Advertisement
Advertisement

Msk prasad

T20 WC 2024: इस पूर्व BCCI चीफ सलेक्टर का सनसनीखेज बयान, कहा- संजू नहीं राहुल को मिलनी चाहिए थी जगह
Image Source: Google

T20 WC 2024: इस पूर्व BCCI चीफ सलेक्टर का सनसनीखेज बयान, कहा- संजू नहीं राहुल को मिलनी चाहिए थी जगह

By Nitesh Pratap May 02, 2024 • 20:23 PM View: 508

पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) केएल राहुल (KL Rahul) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नहीं चुने जानें के फैसले से खुश नहीं थे। इसके अलावा वो केएल राहुल को भी वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जा सकते थे। BCCI ने उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में चुना। 

प्रसाद ने कहा कि, "मैं पक्षपाती लग सकता हूं लेकिन केएल (राहुल) एक ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी भी भूमिका में फिट बैठ सकते हैं। संभवतः, चयनकर्ताओं ने आईपीएल में संजू के हालिया फॉर्म को ध्यान में रखा। संजू ने पिछले कुछ समय में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगा होगा कि केएल भी वह काम कर सकते है। उन्होंने 50 ओवर के वर्ल्ड कप और आईपीएल मैचों में अब तक बल्ले और विकेट के पीछे दोनों से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुछ बेहतरीन कैच लपके और बहुत अच्छी तरह से टीम को लीड करना शुरू कर दिया। शायद, एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत नहीं थी। मुझे लगता है कि अतिरिक्त स्पिनर को छोड़कर रचना सही थी। मुझे लगा कि केएल एक जगह का हकदार है।"

Related Cricket News on Msk prasad