Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Rahul dravid

2023 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI ने लिए बड़े फैसले, अब टीम इंडिया में चयन के लिए पास करने होंगे ये 2 टेस्
Image Source: Twitter

2023 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI ने लिए बड़े फैसले, अब टीम इंडिया में चयन के लिए पास करने होंगे ये 2 टेस्ट

By IANS News January 01, 2023 • 18:50 PM View: 497

मुंबई में रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा बुलाई गई सीनियर टीम की समीक्षा बैठक से जो प्रमुख सिफारिशें आई हैं, उनमें यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test) और डेक्सा (Dexa) अब चयन मापदंड का हिस्सा होंगे। इसके अलावा, उभरते हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चयन के योग्य होने के लिए पर्याप्त घरेलू सत्र खेलना होगा। यो-यो टेस्ट के अलावा एनसीए पैनल ने खिलाड़ियों को खेलने के लिए फिट घोषित करने से पहले टेस्ट की एक और 'विज्ञान संबंधी लेयर' जोड़ने के लिए डेक्सा स्कैन को जोड़ने की भी सिफारिश की। डेक्सा स्कैन शरीर की संरचना और हड्डी के स्वास्थ्य को मापने के लिए प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय मानक है, यह 10 मिनट का टेस्ट होता है, जो पूरे शरीर को आंकता है और इसमें बोन मास, फैट टिशू और मांसपेशियों का सटीक ब्रेकडाउन शामिल है।

बीसीसीआई ने यह भी कहा कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के रोडमैप के साथ बैठक के दौरान खिलाड़ी की उपलब्धता, कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिसकी मेजबानी भारत वर्ष के अंत में करेगा। संयोग से, भारत का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खिताब 2011 में घर पर आया था।

Related Cricket News on Rahul dravid