अमिताभ बच्चन, कोहली, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ()
22 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने अपने आक्रमक कंपानी से कंगारु टीम को बौना साबित कर दिया है। भले ही सीरीज इस समय बराबरी पर टीका है लेकिन जिस अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमक कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलियन टीम को पूरे सीरीज में नानी याद दिलाई है उससे हर एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस बात को पचा नहीं पा रहा है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मे विराट कोहली की आक्रमक कप्तानी को देखकर कोहली की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से कर दी थी। आस्ट्रेलिया के अखबार द डेली टेलिग्राफ ने कोहली पर लगातार कई गलत खबरें (फेक न्यूज) फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया।
आगे जाने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के कोहली को डोनाल्ड ट्रंप बताए जाने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का बनाया इस तरह से मजाक►