Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ऐसा ट्विट कर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को नानी याद दिलाई: EXCLUSIVE

22 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने अपने आक्रमक कंपानी से कंगारु टीम को बौना साबित कर दिया है। भले ही सीरीज इस समय बराबरी पर टीका है लेकिन जिस अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमक कहे जाने वाले

Advertisement
अमिताभ बच्चन, कोहली, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
अमिताभ बच्चन, कोहली, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 22, 2017 • 03:37 PM

22 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने अपने आक्रमक कंपानी से कंगारु टीम को बौना साबित कर दिया है। भले ही सीरीज इस समय बराबरी पर टीका है लेकिन जिस अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमक कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलियन टीम को पूरे सीरीज में नानी याद दिलाई है उससे हर एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस बात को पचा नहीं पा रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 22, 2017 • 03:37 PM

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मे विराट कोहली की आक्रमक कप्तानी को देखकर कोहली की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से कर दी थी। आस्ट्रेलिया के अखबार द डेली टेलिग्राफ ने कोहली पर लगातार कई गलत खबरें (फेक न्यूज) फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। 

Trending

आगे जाने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के कोहली को डोनाल्ड ट्रंप  बताए जाने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का बनाया इस तरह से मजाक►

 

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने लिखा है कि कोहली ने अपनी विपक्षी टीम और उसके कप्तान स्टीव स्मिथ पर लगातार हमले किए हैं और बेईमान बताया लेकिन इस संबंध में कोई सबूत पेश नहीं किए और माफी भी नहीं मांगी।

अखबार ने लिखा है, "विराट कोहली विश्व खेल जगत के (अमेरिकी राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रम्प हैं। ललित मोदी की बेटी है बला की खूबसूरत, देखकर हैरान रह जाएगें

ऐसे में अमिताभ बच्चन ने ट्विट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जबाव दिया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विट में लिखा कि – ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को स्पोर्ट्स का डोनाल्ड ट्रंप कहा है।। धन्यवाद ऑसी कि आपने ये कबूल कर लिया कि कोहली वर्ल्ड के किंग हैं। वह एक विनर और राष्ट्रपति है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कोहली पर लगातार वार करता रहता है ऐसे में महानायक ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर तंज कसकर कंगारूओं को उनकी औकात दिखा दी है।

आगे क्लिक करके देखें महानायक अमिताभ बच्चन का वो ट्विट जिसने क्रिकेट फैन्स का जीता दिल...►

 

अमिताभ बच्चन का ट्विट

Advertisement

TAGS
Advertisement