Advertisement

प्यार बिना चैन कहां रे...अनुष्का पहुंची विराट से मिलने मोहाली

नवंबर 11, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): अनुष्का शर्मा फिल्मों के अलावा भी काफी बिजी रहतीं हैं, लेकिन उनके पास विराट के लिए वक्त ही वक्त है। इसका ताजा उदहारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट में देखा गया जब अनुष्का खुद विराट से मिलने पहुंच

Advertisement
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इमेज
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 25, 2016 • 09:24 PM

नवंबर 11, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): अनुष्का शर्मा फिल्मों के अलावा भी काफी बिजी रहतीं हैं, लेकिन उनके पास विराट के लिए वक्त ही वक्त है। इसका ताजा उदहारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट में देखा गया जब अनुष्का खुद विराट से मिलने पहुंच गईं। विराट ने भी अपनी महबूबा को खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। अनुष्का को रिसीव करने विराट एयरपोर्ट पहुंच गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 25, 2016 • 09:24 PM

PHOTOS: धवल कुलकर्णी की वाइफ श्रद्धा खरपुडे है बेहद खूबसूरत, अदाएं आपको दिवाना बना देगी

इसके बाद दोनों यहां से मोहाली रवाना हो गए।

Trending

विराट एयरपोर्ट से सीधे अनुष्का को लेकर मोहाली के उस होटल में पहुंचे जहां टीम ठहरी थी। यहां पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ वक्त बिताया।

विराट औऱ अनुष्का को एयरपोर्ट पर देखकर फैंस क्रेजी हो गए औऱ उनके साथ फोटो खिंचवाने की चाहत में जुट गए।

PHOTOS: मोहाली में फिर से दिखे एक साथ कोहली ओर अनुष्का, देखिए वायरल हुई इंटरनेट पर ये तस्वीरें

गौरतलब है कि इससे पहले भी विराट से मिलने अनुष्का राजकोट पहुंची थी, जहां टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच था।

मैच से कुछ दिन पहले विराट कोहली का बर्थडे भी था जिसे दोनों ने साथ सेलिब्रेट किया।

अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 26 नवंबर को खेलेगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement