विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इमेज ()
नवंबर 11, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): अनुष्का शर्मा फिल्मों के अलावा भी काफी बिजी रहतीं हैं, लेकिन उनके पास विराट के लिए वक्त ही वक्त है। इसका ताजा उदहारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट में देखा गया जब अनुष्का खुद विराट से मिलने पहुंच गईं। विराट ने भी अपनी महबूबा को खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। अनुष्का को रिसीव करने विराट एयरपोर्ट पहुंच गए।
PHOTOS: धवल कुलकर्णी की वाइफ श्रद्धा खरपुडे है बेहद खूबसूरत, अदाएं आपको दिवाना बना देगी
इसके बाद दोनों यहां से मोहाली रवाना हो गए।
विराट एयरपोर्ट से सीधे अनुष्का को लेकर मोहाली के उस होटल में पहुंचे जहां टीम ठहरी थी। यहां पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ वक्त बिताया।