केकेआर ने कोलकाता नगर निगम को किया 15 लाख रुपये का भुगतान

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

कोलकाता, 21 मई (हि.स.) । कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के इस सत्र में ईडन गार्डन्स में होने वाले आईपीएल मैचों के लिये मनोरंजन कर के तौर पर कोलकाता नगर निगम (केएमसी) को 15 लाख रुपये का भुगतान किया है। केकेआर के अधिकारी कल उप मेयर फरजाना आलम से मिले और उन्हें इस फ्रेंचाइजी के तीन मैचों के लिये 15 लाख रुपये का चेक सौंपा।
आलम ने पत्रकारों से कहा कि केकेआर ने उस पर बकाया कर की राशि के हिस्से का भुगतान किया। उसे पिछले तीन साल में खेले गये मैचों के मनोरंजन कर के तौर पर एक करोड़़ 16 लाख रुपये का भुगतान करना है।" उन्होंने बताया कि केकेआर ने बाकी धनराशि जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें