चैरिटी नीलामी के जरिये बच्चों के सहायतार्थ आगे आये कोहली

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 6 मई, (हि.स.) । ईबे इंडिया (भारत की अग्रणी ईकामर्स बाज़ार) और सेव चिल्ड्रेन इंडिया क्रिकेटर विराट कोहली के साथ आज से 16 मई, 2014 तक एक चैरिटी नीलामी का आयोजन कर रहे हैं। इस निलामी के विजेता को विराट कोहली के साथ एक जिम सत्र के लिए बाहर जाने का मौका मिलेगा। इस चैरिटी नीलामी से प्राप्त आय का सेव चिल्ड्रेन इंडिया द्वारा विकलांग बच्चों को शिक्षित करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

चैरिटी नीलामी के शुभारम्भ के अवसर पर विराट ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन हमारे देश में दुर्भाग्य से कई बच्चों की यह तक पहुँच नहीं है। इसके अलावा, हमारे देश में बच्चों की एक बड़ी संख्या में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा से वंचित हैं।

उन्होंने कहा कि मैं बच्चों को बचाने के लिए अपना छोटा सा योगदान सेव चिल्ड्रेन इंडिया को प्रस्तुत करते हुए अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। साथ ही कोहली ने कार्यक्रम में आये सभी प्रशंसकों को प्रोत्साहित करते हुए संस्था के लिए धन जुटाने की अपिल की।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें