जीत की लय हासिल करना चाहेगा बेंगलूरू

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

4 मई ( बेंगलूरू) । लगातार तीन मैच हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू आज जीत की लय हासिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को टक्कर देगी। ये मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने यूएई में खेले गए पांच मैचों से 3 मैच हारे हैं और 2 मैच जीते हैं। शुरूआत में दो मैच जीतने वाली आरसीबी ने पिछले तीन मुकाबलों में हार का सामना करना प़ड़ा था जबकि हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई को हराया।
    
बड़े हिटर्स से भरी आरसीबी की टीम की बैटिं पिछले मुकाबलों में अच्छी नहीं रही है।  आरबीसी की टीम में विराट कोहली , युवराज सिंह और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े मैच विनर हैं। लेकिन वह अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। गचोट के बाद वापसी करने वाले क्रिस गेल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पार्थिव पटेल अच्छी फॉम में हैं। उन्हें आज के मैच में क्रिस गेल के साथ मिलकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत देनी होगी। बॉलिंग में स्पिनर यजुवेंद्र चहल और फास्ट बॉलर वरूण एरोन अच्छी फॉम में हैं। आज के मैच में उन्हें विरोधी टीम के विकेट जल्द से जल्द लेने होंगे। 

हैदराबाद की बैटिंग की बात की जाए तो पिछले मुकाबलों में आरोन फिंच औऱ डेविड वॉर्नर ने ही अपने दम पर टीम को दो मैच जिताये हैं। पिछले मैच में के. राहुल ने जरूर अच्छी बैटिंग की थी। कप्तान शिखर धवन अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऑलराउंडर डैरेन सैमी और बैट और बॉल दोनों से कमाल करके दिखाना होगा। भुवनेश्वर कुमार और डेल स्टेन ने अच्छी बॉलिंग की है लेकिन अभी तक अमित मिश्रा अपना कमाल नहीं  दिखा पाए हैं।

टीमें: 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, युवराज सिंह, पार्थिव पटेल, एल्बी मोर्केल, मिशेल स्टार्क, अशोक डिंडा, रवि रामपॉल, मुथैया मुरलीधरन, वरुण आरोन, विजय, सचिन राणा, योगेश ताकावले, अबु नेचिम अहमद, यजुवेंद्र चहल, शादाब जकाती, संदीप वारियर, हर्सल  पटेल, तन्मय मिश्रा. 

सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन (कप्तान), डेल स्टेन, डेविड वार्नर, डैरेन सैमी, अमित मिश्रा, आरोन फिंच ,इरफान पठान, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ब्रेंडन टेलर, मोइसिस हेनरिक्स, वेणुगोपाल राव, जेसन होल्डर, एस अनिरुद्ध, मनप्रीत जुनेजा , केएल राहुल, अमित पॉनिकर , नमन ओझा, रिकी भुई, आशीष रेड्डी, चामा मिलिंद, जपरवे रसूल, प्रशांत परमेश्वरम, कर्ण शर्मा.

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें