पंजाब और बेंगलुरु के बीच धमाकेदार मैच की उम्मीद

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.) । पंजाब और बंगलुरु के बीच शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में धमाकेदार और बडे स्कोर के मैच होने की उम्मीद है, इस मैच में सभी की निगाहें ‘पावर हिटर’ ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस गेल की धुआंधार बल्लेबाजी पर लगी होंगी। इस मैच के जरिये किंग्स इलेवन पंजाब इस आईपीएल में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी।

ग्लेन मैक्सवेल टूर्नामेंट में चौथी बार शतक के करीब पहुंचकर इससे चूक गये लेकिन उनका यह प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपरकिंग्स पर शानदार जीत दिलाने और प़ॉइंट टेबल में  टॉप पर पहुंचाने के लिये काफी था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के खिलाफ फिर एक बार बल्लेबाजों का जलवा दिखने की उम्मीद है। मैक्सवैल के अलावा वीरेंद्र सहवाग और डेविड मिलकर ने भी पिछले मैचों में शानदार पारी खेली हैं। कप्तान जॉर्ज बैली ने भी चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी और 13 गेंदों में 40 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भी पंजाब के लिए कोई चिंता की बात नहीं है। संदीप शर्मा , मिचेल जॉनसन अच्छी लय में हैं और ऋषि धवन ने बखूबी उनका साथ दिया है।    


बड़े हिटर्स से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू की टीम अब तक वैसा खेल नहीं दिखा पाई है जिसकी उससे उम्मीद रहती है। चोट के बाद वापसी करने वाले क्रिस गेल अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। गेल के साथ ओपनिंग करने वाले पार्थिव पटेल पिछले मुकाबलों में टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं। कप्तान विराट कोहली भी अपने रंग में नहीं दिखाई दिए हैं। एबी डिविलियर्स ही अकेले ऐसे खिलाड़ी है जो मैच विनर हुए हैं। बंगलुरु की टीम पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से उसके मैदान पर हारने के बाद घरेलू हालात का फायदा उठाकर लय में लौटना चाहेगी। वे उम्मीद करेंगे कि उनका बेहतरीन बल्लेबाजी लाइनअप फिर से एकजुट होकर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन करे। गेंदबाजी में वरूण एरोन , मिचेल स्टार्क औऱ यजुवेंद्र चहल अच्छी लय में हैं , उनके सामनें आज पंजाब के बल्लेबाजों को कम से कम स्कोर पर रोकने की चुनौती होगी। 

टीमें: 

पंजाब : वीरेंद्र सहवाग, मनदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली (कप्तान), त्रृद्धिमान साहा (विकेटकीपर.), मिशेल जॉनसन, ऋषि धवन, संदीप शर्मा, अक्षर पटेल, लक्ष्मीपति बालाजी, परविंदर अवाना, गुरकीरत सिंह मान , चेतेश्वर पुजारा, शॉन मार्श, थिसारा परेरा, अनुरीत सिंह, मनन वोहरा, बेउरन  हेन्ड्रिक्स, करण वीर सिंह, मुरली कार्तिक, शिवम शर्मा, शार्दूल ठाकुर
 

बेंगलूरू : क्रिस गेल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, युवराज सिंह, रिल्ली रोस्सो ,मिशेल स्टार्क, अशोक डिंडा, हर्सल पटेल, यजुवेंद्र चहल, वरुण आरोन, विजय जोल, रवि रामपॉल, मुथैया मुरलीधरन, योगेश तकावले, अबु नेचिम, एल्बी मोर्केल, शादाब जकाती, संदीप वारियर, तन्मय मिश्रा, सचिन राणा

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें