#10YearsChallenge के तहत रोहित शर्मा ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर जिसने पूरी मानवता के होश उड़ा दिए हैं

Updated: Thu, Jan 17 2019 14:02 IST
Twitter

17 जनवरी। सोशल मीडिया पर 10YearsChallenge ट्रेंड कर रही है जिसे आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी तक फॉलो कर रहे हैं। हर कोई अपना 10 साल पुराना फोटो और इस समय यानि वर्तमान के फोटो को 10YearsChallenge ट्रेंड के तहत पोस्ट कर वाह- वाही लुटने की कोशिश कर रहा है।

ऐसे में भारत के हिट मैन ने भी 10YearsChallenge के ट्रेंड को स्वीकार कर एक ऐसा फोटो पोस्ट की है जिसमें हर इंसान के दिल को तोड़कर रख दिया है।

अपने फोटो में रोहित शर्मा ने 10YearsChallenge में मछलियों की दशा को दर्शाते हुए फोटो पोस्ट की है। रोहित शर्मा ने कहा कि 10YearsChallenge के तहत हमें ऐसी चीजों के बारे में सोचना चाहिए।

रोहित शर्मा और उनकी खूबसूरत लाइफ रितिका सजदेह जानवरों से बेहद प्यार करती हैं और हमेशा जनवरों की देखभाल के लिए सोशल कार्य भी करती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें