2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप

Updated: Tue, Feb 10 2015 10:36 IST

वर्ल्ड कप के 11 वें संस्कारण 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलग-अलग 14 स्टेडियम में कुल 49 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 2015 वर्ल्ड कप में  कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

2015 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट 2011 के वर्ल्ड कप की तरह ही है। हिस्सा ले रही 14  टीमों को 7-7 टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। 

आईसीसी 2015 वर्ल्ड कप फॉर्मेट

ग्रुप स्टेज  :  सात टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। 
नॉकआउट स्टेज : दोनों ग्रुप की टॉप चार टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। 
सेमीफाइनल : क्वार्टर फाइनल मे जीती चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
फाइनल : सेमीफाइनल में जीती दो टीमें फाइनल खेलेंगी। 

टीम और ग्रुप

14 टीमों को 7 -7 के दो ग्रुप में बांटा गया है – ग्रुप ए और बी 

ग्रुप ए - इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान
ग्रुप बी - भारत, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात

वैन्यू 

ऑस्ट्रेलिया - एडिलेड, ब्रिस्बेन, कैनबरा, होबार्ट, मेलबोर्न, पर्थ और सिडनी

न्यूजीलैंड - ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, नेपियर, नेल्सन और वेलिंगटन

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें